राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक: उठेगा राजस्थान को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में सदस्य बनाने का मुद्दा, जयपुर में अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक - Demand of making Rajasthan member of Bhakra Beas Management Board

जयपुर में करीब 25 साल बाद उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक 9 जुलाई को (North Zonal Council 30th meeting in Jaipur) होगी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस बैठक में राजस्थान को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में सदस्य बनाने का मुद्दा उठेगा. सूत्रों के मुताबिक इस बार राजस्थान की ये मांग पूरी हो सकती है. बैठक में 8 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी शामिल होंगे.

Demand of making Rajasthan member of Bhakra Beas Management Board in North Zonal council meeting
उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक: उठेगा राजस्थान को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में सदस्य बनाने का मुद्दा, जयपुर में अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक

By

Published : Jun 25, 2022, 4:37 PM IST

जयपुर. उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक जयपुर में 9 जुलाई को होगी. इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah to preside North Zonal Council) करेंगे. बैठक में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान को सदस्य बनाने का मुद्दा प्रमुख रूप से (Demand of making Rajasthan member of Bhakra Beas Management Board) होगा. इसके अलावा आधा दर्जन और भी मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होगी. इस बैठक में चार राज्य के मुख्यमंत्री और संघ शासित राज्यों के उपराज्यपाल भी हिस्सा लेंगे. करीब 25 साल बाद यह उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक जयपुर में होने जा रही है.

8 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे भाग: बता दें कि उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होती है. बैठक में 8 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री, चार राज्यों के उपराज्यपाल भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. जिन राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होंगे उनमें हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. बैठक में 8 राज्यों के प्रतिनिधि अपने स्टेट की आवश्यकताओं और समस्याओं को इस बैठक में रख सकते हैं.

पढ़ें:नॉर्थ जोन काउंसिल बैठक: अशोक गहलोत ने उठाया हरियाणा से पानी बंटवारे का मुद्दा

7 एजेंडों को किया शामिल:नवरत्न जोनल काउंसिल की बैठक में कुल 7 एजेंडों को शामिल किया है जिन पर चर्चा होनी है. इनमें से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से जुड़ा मुद्दा प्रमुख होगा. जिसमें राजस्थान को बोर्ड का सदस्य बनाने की लम्बे समय से चली आ रही मांग को प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड राजस्थान को सदस्य बनाये जाने पर सहमति बन सकती है. इसके आलावा भाखड़ा और पोंग डैम के जलाशय का पूरा भरना सुनिश्चित करने का भी एजेंडा इसमें शामिल है.

पढ़ें:भाखड़ा नांगल से राजस्थान को मिलेगा 2700 क्यूसेक अतिरिक्त पानी: गजेंद्र सिंह शेखावत

साथ ही महिलाओं और बच्चों से दुष्कर्म के मामलों में जांच में तेजी लाने का बिंदु भी शामिल किया गया है. इसके अलावा पॉक्सो से जुड़े केस का अदालतों में तेजी से निस्तारण सुनिश्चित करने का बिंदु भी इस एजेंडे में शामिल है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में DBT का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने, PMGSY के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में 500 के बजाय 250 की जनसंख्या का मापदंड रखने और पराली जलाने की रोकथाम का भी मुद्दा बैठक में प्रमुख रूप से रखा जायेगा. बता दें कि केंद्र ने ये सभी 7 मुद्दे अनुमोदित करके राज्य सरकार को भेजे हैं.

पढ़ें:Gehlot On Online Tax: समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय,1 जुलाई से ऑनलाइन जमा होगा इंटरस्टेट टैक्स...मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों को लेकर जताई चिंता

25 साल बाद जयपुर बैठक: जयपुर में करीब 25 साल के बाद उत्तर क्षेत्रीय परिषद की यह अहम बैठक होने जा रही है. जयपुर के रामबाग होटल में यह बैठक होगी जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्य सचिव ने भी तैयारियों की समीक्षा कर कहा कि बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों, अतिथियों और अधिकारियों के लिए आवास, आवागमन, सुरक्षा, चिकित्सा और आईटी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं रहे. मुख्य सचिव ने कहा कि गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण सहित तैयारियों से जुड़े अन्य विभाग और एजेंसियां पूर्ण समन्वय के साथ बैठक के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details