जयपुर. उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक जयपुर में 9 जुलाई को होगी. इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah to preside North Zonal Council) करेंगे. बैठक में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान को सदस्य बनाने का मुद्दा प्रमुख रूप से (Demand of making Rajasthan member of Bhakra Beas Management Board) होगा. इसके अलावा आधा दर्जन और भी मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होगी. इस बैठक में चार राज्य के मुख्यमंत्री और संघ शासित राज्यों के उपराज्यपाल भी हिस्सा लेंगे. करीब 25 साल बाद यह उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक जयपुर में होने जा रही है.
8 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे भाग: बता दें कि उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होती है. बैठक में 8 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री, चार राज्यों के उपराज्यपाल भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. जिन राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होंगे उनमें हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. बैठक में 8 राज्यों के प्रतिनिधि अपने स्टेट की आवश्यकताओं और समस्याओं को इस बैठक में रख सकते हैं.
पढ़ें:नॉर्थ जोन काउंसिल बैठक: अशोक गहलोत ने उठाया हरियाणा से पानी बंटवारे का मुद्दा
7 एजेंडों को किया शामिल:नवरत्न जोनल काउंसिल की बैठक में कुल 7 एजेंडों को शामिल किया है जिन पर चर्चा होनी है. इनमें से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से जुड़ा मुद्दा प्रमुख होगा. जिसमें राजस्थान को बोर्ड का सदस्य बनाने की लम्बे समय से चली आ रही मांग को प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड राजस्थान को सदस्य बनाये जाने पर सहमति बन सकती है. इसके आलावा भाखड़ा और पोंग डैम के जलाशय का पूरा भरना सुनिश्चित करने का भी एजेंडा इसमें शामिल है.