जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से शुरू होंगी. बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 से 30 जून तक और दसवीं की परीक्षाएं 27 से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी. राज्य सरकार के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम तो जारी कर दिया, लेकिन अब छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. पहले कोरोना की और अब परीक्षा की दोहरी चिंता छात्रों को सता रही है. वहीं अभिभावकों के निवेदन पर स्कूल शिक्षा परिवार ने सरकार से एक्सट्रा क्लास लगाने की मांग की है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं जून माह में आयोजित की जा रही हैं. कोविड 19 के चलते पिछले 22 मार्च से लॉकडाउन और त्रासदी की मानसिकता, परीक्षा नहीं होने का असमंजस और दूसरी कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की नीति के कारण छात्र पढ़ाई से पूरी तरह दूर रहे. बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा होते ही सैकड़ों अभिभावकों और छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन को परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या एकत्र होने का तर्क देते हुए बचे हुए पेपर्स की तैयारी करवाने का निवेदन किया.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़: पुलिस ने 2.5 क्विंटल अवैध डोडा चूरा किया जब्त, दो गिरफ्तार