राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्रों ने उठाई Extra Class की मांग - जयपुर न्यूज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से शुरू होंगी. इससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. पहले कोरोना और अब परीक्षा की दोहरी चिंता छात्रों को सता रही है. वहीं अभिभावकों के निवेदन पर स्कूल शिक्षा परिवार ने सरकार से एक्सट्रा क्लास लगाने की मांग की है.

Rajasthan board exam, RBSE Examination
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास की उठी मांग

By

Published : Jun 2, 2020, 6:30 PM IST

जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से शुरू होंगी. बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 से 30 जून तक और दसवीं की परीक्षाएं 27 से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी. राज्य सरकार के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम तो जारी कर दिया, लेकिन अब छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. पहले कोरोना की और अब परीक्षा की दोहरी चिंता छात्रों को सता रही है. वहीं अभिभावकों के निवेदन पर स्कूल शिक्षा परिवार ने सरकार से एक्सट्रा क्लास लगाने की मांग की है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास की उठी मांग

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं जून माह में आयोजित की जा रही हैं. कोविड 19 के चलते पिछले 22 मार्च से लॉकडाउन और त्रासदी की मानसिकता, परीक्षा नहीं होने का असमंजस और दूसरी कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की नीति के कारण छात्र पढ़ाई से पूरी तरह दूर रहे. बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा होते ही सैकड़ों अभिभावकों और छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन को परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या एकत्र होने का तर्क देते हुए बचे हुए पेपर्स की तैयारी करवाने का निवेदन किया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: पुलिस ने 2.5 क्विंटल अवैध डोडा चूरा किया जब्त, दो गिरफ्तार

इस पर स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि छात्रों की गणित जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट की परीक्षा भी होनी बाकी है. जिसे बिना तैयारी पास करना मुश्किल होगा. उन्होंने छात्रहित में अभिभावकों के सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास लगाए जाने के निवेदन को राज्य सरकार के सामने रखने की बात कही.

पढ़ें-करौलीः Unlock-1 मिली छूट से बाजारों में लौटी रौनक, लेकिन गाइडलाइन तोड़ी तो भरना पड़ेगा जुर्माना

साथ ही कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए परीक्षा अवधि तक ऑड ईवन डे पर छात्रों को डाउट सॉल्व करने के लिए, संबंधित शिक्षक के साथ विद्यालय में आने की विशेष अनुमति दिए जाने की मांग की. स्कूल शिक्षा परिवार ने बाल आयोग से भी अपील की कि छात्र और अभिभावकों की इस मांग को सरकार तक पहुंचाए. इस संबंध में शिक्षा मंत्री से फोन पर भी चर्चा की गई. जिस पर उन्होंने जयपुर आने पर उचित चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details