जयपुर.देशभर में कोरोना कहर है और कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है, लोगों के रोजगार छूट गए हैं. वहीं कोरोना का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. बस में यात्री भार भी नही आ पा रहा है, तो दूसरी और लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में आ रही तेजी के चलते भी ट्रैकों के भाड़े में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इस बीच जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंग भी की गई है.
जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आंनद ने बताया कि पिछले कई महीनों से ट्रांसपोटर्स अपनी समस्यों को लेकर परिवहन मंत्री से मिल चुके हैं और पत्र भी दे चुके हैं, लेकिन हर बार परिवहन मंत्री के द्वारा ट्रांसपोटर्स को केवल आश्वाशन ही दिया जाता है. उनकी समस्या का कोई समाधान नही किया जाता है. आनंद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की जरी है कि कोविड-19 से ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.