जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच अब भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान से जर्दा तंबाकू आदि उत्पाद के विक्रय और सेवन पर कठोर प्रतिबंध लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम, 15वें नंबर पर राजस्थान
पत्र में दिलावर ने यह भी निवेदन किया है कि गुटखा खाने वालों पर दंडात्मक प्रावधान के साथ जुर्माने के आदेश भी जारी किए जाएं और खुदरा रिटेल व्यापारियों पर यह सामग्री बेचने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाकर बेचने वालों को गिरफ्तार करने के आदेश भी जारी किए जाएं. दिलावर ने कहा कि आज भी रोक के बावजूद प्रदेश में चोरी छुपे इन उत्पादों की बिक्री बिना किसी रूकावट के की जा रही है.