ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक दिलावर का मुख्यमंत्री को पत्र, तंबाकू उत्पाद के विक्रय और सेवन पर प्रतिबंध की मांग - तंबाकु उत्पाद पर प्रतिबंध की मांग

वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच अब भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान से तंबाकू उत्पाद के विक्रय और सेवन पर कठोर प्रतिबंध लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है.

jaipur news, bjp mla, tobacco products ban, corona virus
तंबाकू उत्पाद के विक्रय और सेवन पर प्रतिबंध की मांग
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:37 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच अब भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान से जर्दा तंबाकू आदि उत्पाद के विक्रय और सेवन पर कठोर प्रतिबंध लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम, 15वें नंबर पर राजस्थान

पत्र में दिलावर ने यह भी निवेदन किया है कि गुटखा खाने वालों पर दंडात्मक प्रावधान के साथ जुर्माने के आदेश भी जारी किए जाएं और खुदरा रिटेल व्यापारियों पर यह सामग्री बेचने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाकर बेचने वालों को गिरफ्तार करने के आदेश भी जारी किए जाएं. दिलावर ने कहा कि आज भी रोक के बावजूद प्रदेश में चोरी छुपे इन उत्पादों की बिक्री बिना किसी रूकावट के की जा रही है.

मदन दिलावर के अनुसार प्रदेश में लोगों द्वारा जर्दा तंबाकू युक्त उत्पाद का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता लगातार कम हो रही है और इसके कारण कोई भी बीमारी उनको तुरंत जकड़ लेती है. वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में तंबाकू युक्त गुटखे का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, क्योंकि तंबाकू युक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हैं और उसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग जल्दी चपेट में आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details