जयपुर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है. इधर, तेज गर्मी में स्कूलों में लगे लाखों पेड़-पौधों पर भी संकट मंडरा रहा है. ऐसे में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में लगे पेड़-पौधों की समुचित देखभाल का इंतजाम करवाने की मांग की है.
राजस्थान प्राथमिक एवं शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों और अन्य कार्यालयों में लगे लाखों पेड़-पौधों को पानी, सुरक्षा और समुचित देखभाल को लेकर संस्था प्रधानों और कार्यालयाध्यक्षों को प्रशासनिक आदेश देने की मांग की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री को संगठन की ओर से पत्र लिखा गया है.
पढ़ें:कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू
शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष स्कूलों और अन्य राजकीय कार्यालयों में लाखों पेड़-पौधे अभियान चलाकर लगाए जाते हैं. ऐसे में लंबे समय तक स्कूल और कार्यालय बंद रहने से पेड़-पौधों की देखभाल नहीं हो पाएगी और पेड़ पौधे सूख जाएंगे. उनका कहना है कि कोविड के चलते पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन में भी लाखों पेड़-पौधे सूख गए थे.
संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि एक पौधा लगाने और उसे बड़ा करने में कई साल की मेहनत लगती है. ऐसे में लंबे समय तक स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहने के कारण पेड़-पौधों का सूखना पर्यावरण और मानव जीवन के लिए भी खतरनाक है. वहीं, संगठन के प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्मा ने बंद की अवधि में पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगवाने की भी मांग की है.