जयपुर.राजधानी जयपुर में फर्जी स्टाम्प लगाकर डिलीवरी ब्वॉय ने एक कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगाया है. निजी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहकों के सामान के पैकेट डिलीवरी करने के बजाए कस्टमर का डुप्लीकेट स्टाम्प लगाकर, कंपनी रिसीवड दिखाकर और रिसीवड जमा कर करीब 7 लाख रुपए का चूना लगाया है.
पढ़ें- #JeeneDo: जयपुर में 13 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
कंपनी के अधिकारी ने डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ शिप्रा पथ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. कूरियर कंपनी के मैनेजमेंट सुपरवाइजर अमित कुमार ने कंपनी कर्मचारी दयाराम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी दयाराम ने डिलीवरी ब्वॉय के पद पर कार्य करते हुए जो भी पैकेट उसको डिलीवरी करने के लिए दिया जाता था, वह कस्टमर को नहीं देकर कस्टमर का डुप्लीकेट स्टाम्प लगाकर कंपनी रिसीवड दिखाकर रिसीवड जमा कर देता था. जब कस्टमर की शिकायत आई तो मामले का खुलासा हुआ.
इसकी सूचना मिलने पर डिलीवरी ब्वॉय ने ड्यूटी पर आना बंद कर दिया और मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद वह फरार हो गया. पूरा मामला लगभग 7 लाख रुपये का बताया जा रहा है. इसके अलावा और भी कई मामले सामने आ सकते हैं. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.