राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चालान का नया रिकार्ड! ट्रक मालिक का कटा 2 लाख 500 रुपए का चालान - cut challan

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने रोहिणी इलाके में 2 लाख 500 रुपये का चालान काटा है. अभी 5 दिन पहले ही रोहिणी सर्किल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का 1 लाख 41हजार 700 रुपये का चालान काटा गया था.

Delhi traffic police cut challan, Rs 2 lakh in delhi, challan Rs 2 lakh delhi , new motor vehicle act cut, 0 challan Delhi traffic police

By

Published : Sep 13, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली/ जयपुर.राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 2 लाख 500 रुपये का चालान काटकर ट्रैफिक चालान का एक नया रिकॉर्ड बना दिया गया है. अभी 5 दिन पहले ही रोहिणी सर्किल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का ₹1,41700 रुपये का चालान काटा गया था. जिसको 9 तारीख को ही ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में भर दिया था.

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का था ट्रक में सामान
अब उस रिकॉर्ड को तोड़कर ₹2,00500 का चालान काटा गया है. जिसको रोहिणी कोर्ट में भर दिया गया. दरसल हरियाणा नंबर की एक ट्रक जो की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का सामान लिए हुए राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चल रही थी.

यह भी पढ़ेंः आसाराम की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को होगी बहस

उसको चेकिंग के लिए रोका गया. पूछताछ करने पर ड्राइवर के पास ना तो लाइसेंस मिला न ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और न ही फिटनेस. यहां तक की परमिट और इंश्योरेंस के साथ-साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था.

कागज के नाम पर ड्राइवर के पास था कुछ नहीं

कागज के नाम पर ड्राइवर कुछ भी अपने साथ लेकर नहीं चल रहा था. उसके ऊपर से खुले में बिल्डिंग मैटीरियल रखा हुआ था. जिसका ₹20,000 का चालान अलग से कटा. साथ ही साथ ड्राइवर ने सीट बेल्ट भी नहीं बांधी हुई थी. कुल मिला कर इस सबका चलान 2,00500 का बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details