जयपुर. राजस्थान में फोन टैपिंग मामले में सीएम गहलोत के OSD को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है. OSD लोकेश शर्मा को 24 जुलाई को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होना है. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्रिम आदेश तक लोकेश शर्मा के खिलाफ किसी भी तरह की करवाई पर रोक लगा रखी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस सिर्फ लोकेश शर्मा से पूछताछ ही कर सकती है. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 5 अगस्त को है.
वहीं, दिल्ली पुलिस के समन आने के बाद मामले को लेकर लोकेश शर्मा कानूनी राय ले रहे हैं. अब वो 24 जुलाई को दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होगें या नहीं इसको लेकर लोकेश शर्मा ने साफ नहीं किया. लोकेश शर्मा कानूनी राय पूरी होने के बाद ही इस पर कोई कदम बढ़ायेंगे. हांलाकि, लोकेश शर्मा दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश भी होते हैं तो भी दिल्ली पुलिस उन पर कोई कारवाई नहीं कर सकती. हां, यह जरूर है कि दिल्ली पुलिस लोकेश शर्मा से पूछताछ कर सकती है.