राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नोटों के बंडल का लालच दे बुजुर्ग से ठगे 4 सोने के कंगन, 2 गिरफ्तार - Fraud cases in Delhi

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में सब्जी मंडी थाने की पुलिस टीम ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है, जो बुजुर्ग महिलाओं से नोटों के बंडल का झांसा देकर ठगी करते थे.

Delhi police, fraud arrested
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सब्जी मंडी के 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया

By

Published : Jan 23, 2021, 4:04 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर:सब्जी मंडी थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो बुजुर्ग महिलाओं को सम्मोहित करके, बेवकूफ बनाकर, रुपये का बंडल का बहाना बनाकर उनसे चीटिंग करते थे. साथ ही रुपयों का लालच देकर उनसे सोने के कंगन और अन्य ज्वेलरी उतरवाकर फरार हो जाते थे.

नोटों का लालच दे बुजुर्ग से करते थे ठगी

डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि एक चीटर को पुलिस टीम ने मनाली के एक होटल से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे को राजस्थान से गिरफ्तार किया. एसएचओ राजेंद्र सिंह की टीम ने 70 साल की एक बुजुर्ग महिला से सोने के कड़े उतरवाने वाले इन दोनों ठगों तक पहुंचने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की बड़ी मदद ली.

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सब्जी मंडी के 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया

जिस जगह पर बुजुर्ग महिला से सोने के कड़े उतरवाए गए थे, वहां पर सीसीटीवी फुटेज से कोई खास मदद नहीं मिलने के बाद पुलिस टीम ने उस दौरान वहां पर एक्टिव लगभग 200 मोबाइल नंबर की जांच की. जब एक-एक करके नंबरों को चेक किया तो, आखिरकार पुलिस को एक नंबर के बारे में जानकारी मिली. जो नंबर वहां पर पहली बार इस्तेमाल किया गया था.

दोनों कर रहे थे मस्ती

फिर पुलिस टीम उस नंबर का पता लगाते हुए टैगोर गार्डन पहुंच गई. पता चला कि वह नंबर सोहन उर्फ करण नाम का एक युवक इस्तेमाल कर रहा था. परिवार वालों से पता चला वह तो हिमाचल में घूमने गया है. पुलिस टीम तुरन्त हिमाचल पहुंची और जिस होटल में करण रुका हुआ था, पुलिस टीम ने उसे वहां से हिरासत में लिया.

पूछताछ हुई तो फिर उसके दूसरे साथी मनोज के बारे में पुलिस को पता चला कि वह ट्रेन से राजस्थान के लिए निकल गया है. एक पुलिस टीम दिल्ली से राजस्थान के लिए रवाना हुई और अलवर में दूसरे चीटर मनोज को भी दबोच लिया.

ये भी पढ़ें:-अजमेर-जयपुर हाइवे पर प्लॉट के नाम पर लोगों से ठगी, बिल्डर हुआ गिरफ्तार

200 मोबाइल नंबर खंगाले

इस तरह सब्जी मंडी की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और अच्छी सूझबूझ से इन दोनों चीटर को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया. पुलिस टीम इनको रिमांड पर लेकर पूछताछ कर उनके और दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details