राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से रवाना नहीं हो सकी दिल्ली की फ्लाइट...जानें क्यों - जयपुर से रवाना नहीं हुई दिल्ली की फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 9i-844 की रवानगी में देरी हुई, जिसकी वजह से ये फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना नही हो पाई. राजधानी से सुबह 11 बजे यह फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होती है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जयपुर एयरपोर्ट से रवाना नहीं हुई दिल्ली की फ्लाइट

By

Published : Nov 19, 2020, 4:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश के एयरपोर्ट पर गुरुवार को विमान की गड़बड़ी के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट अटक गई. जिसकी वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 9i-844 की रवानगी में जयपुर एयरपोर्ट से देरी हुई और अंत में यह फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना नहीं हो सकी.

बता दें कि जयपुर से सुबह 11 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होती है, लेकिन गुरुवार को फ्लाइट में आई गड़बड़ी के चलते वह रवाना ही नहीं हो सकी. जानकारी अनुसार यह फ्लाइट सुबह 10:30 बजे आगरा से जयपुर पहुंचती है, लेकिन गुरुवार को फ्लाइट सुबह आगरा से जयपुर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. साथ ही यह फ्लाइट जब सुबह जयपुर से आगरा के लिए रवाना हो रही थी तब फ्लाइट के रनवे पर जाने के बाद उसमें तकनीकी खामी आई.

पढ़ें:स्नेह मिलन समारोह में चाकसू कांग्रेस में गुटबाजी आई सामने, विधायक पर कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप

जिसके बाद फ्लाइट आगरा जाते वक्त भी करीब 1 घंटे की देरी से जयपुर से आगरा के लिए रवाना हो सकी थी. ऐसे में आगरा से दोबारा से जयपुर आते वक्त एक बार फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई. जिसकी वजह से फ्लाइट आगरा से जयपुर में नही पहुंच सकी और जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

आज हुआ 31 फ्लाइटों का संचालन...

जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन की बात की जाए तो गुरुवार को, एयरपोर्ट से 31 फ्लाइटों का संचालन हुआ है. वहीं, एयरलाइंस कंपनियों की ओर से 32 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था लेकिन गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट में कम यात्री भार के चलते उसका संचालन रद्द कर दिया गया है. जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट से 31 फ्लाइट का संचालन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details