राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर राजस्थान के कार्यकर्ता उत्साहित, जश्न का माहौल - प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट

देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में सामने आ रहे रुझान में आम आदमी पार्टी बड़े बहुमत के साथ सत्ता के करीब है. ऐसे में जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर राजस्थान में भी जश्न का माहौल है.

Delhi Election Results, aap, jaipur news
दिल्ली में आप की जीत पर राजस्थान में जश्न का माहौल

By

Published : Feb 11, 2020, 2:54 PM IST

जयपुर.एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है, तो वहीं राजस्थान आप कार्यकर्ता भी जश्न मना रहे है. राजस्थान में आम आदमी पार्टी इकाई प्रदेश कार्यालय में दिल्ली में हुई जीत पर जश्न मनाया जा रहा है. जैसे चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे आप कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है. जयपुर के आप पार्टी के कार्यालय पर चुनाव से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जश्न मनाया.

दिल्ली में आप की जीत पर राजस्थान में जश्न का माहौल

पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम Live

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के बहुमत के साथ जीता कर यह साबित कर दिया की, वह किसी धर्म के नाम पर बांटने वालों का साथ नहीं देंगे. जाट ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे 5 साल तक दिल्ली की जनता की सेवा की, जो मूलभूत आवश्यकता है सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा इन पर जोर दिया. आम आदमी पार्टी ने 5 साल पहले जो वादे किए थे वह अपने 5 साल के कार्यकाल में पूरे किए और उसी का परिणाम है कि जनता आज आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है.

पढ़ें- LIVE : दिल्ली चुनाव परिणाम : लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे केजरीवाल

आप प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि दिल्ली की आम जनता हमेशा से ही आम आदमी की पार्टी के साथ रही है. फिर चाहे वह व्यापारी वर्ग हो किसान वर्ग हो या फिर मजदूर वर्ग हो. आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता सभी की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना रही है. रामपाल जाट ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने शाहीन बाग के मामलों पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की और वोटरों को धर्म के नाम पर बांटने कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें दिखा दिया की वोट काम के आधार पर ही दिए जाते हैं.

पढ़ें- #DelhiResults जोधपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बांटी मिठाइयां

वहीं आम आदमी पार्टी नेता देवेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली में वादें किए थे वह पूरे किए और उसी का परिणाम आज सबके सामने है, अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में भी जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मौजूदा सरकार पर दबाव बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को आम जनता के स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आंदोलन के जरिए मजबूर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details