जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है. पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 7 व 8 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर रहेंगे. यहां मेक इंडिया नंबर वन कार्यक्रम लॉन्च कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान 'आप' राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेगी.
आम आदमी पार्टी विधायक और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी (Delhi CM Kejriwal Will Visit Rajasthan) दी. मिश्रा ने बताया कि 7 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल जयपुर में राजस्थान के लिए मेक इंडिया नंबर वन कार्यक्रम लॉन्च करेंगे. इसके बाद आम आदमी पार्टी की फ्लैगशिप योजना टाउन हॉल के जरिए युवाओं से संवाद करेंगे. 8 अक्टूबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में केजरीवाल विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. विनय मिश्रा का दावा है कि इस जनसभा में करीब 50000 लोगों की भीड़ जुटेगी और इसी जनसभा के जरिए आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में अपना चुनावी शंखनाद करेगी.
भाजपा और कांग्रेस के कई चेहरे होंगे शामिल :अरविंद केजरीवाल के जयपुर दौरे के दौरान राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस (Make India number one program for Rajasthan) सहित प्रदेश से जुड़े कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि पार्टी से दोनों ही दलों के अलावा कई और प्रबुद्ध जन भी संपर्क में हैं. जब अरविंद केजरीवाल जयपुर में होंगे तो संभवतः उस दौरान कुछ बड़े चेहरे पार्टी में शामिल होंगे.