राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली-भटिंडा स्पेशल ट्रेन रद्द...हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक Special Train का होगा संचालन

आंदोलन के चलते जहां एक तरफ रेल प्रशासन लगातार ट्रेनों का संचालन रद्द कर रहा है. वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन के द्वारा अब एक और त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि रेल प्रशासन के द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.

जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  rajasthan news  rajasthan today news  स्पेशल ट्रेन रद्द  Special train canceled  स्पेशल रेल सेवा का संचालन
हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

By

Published : Nov 3, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर.दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है, लेकिन अपनी मांगों को लेकर गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे आंदोलन का रूख करते हुए रेलवे की पटरी पर जा बैठे हैं. ऐसे में रेलवे की पटरी पर जाने के कारण अब रेल यातायात भी सीधे तौर पर बाधित होता है. ऐसे में जहां पहले रेलवे प्रशासन ने 14 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था. वहीं, अब दूसरी ओर पंजाब क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी ट्रेनों पर रेल यातायात बाधित हो रहा है.

बता दें कि रेलवे प्रशासन के द्वारा पंजाब क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-भटिंडा-दिल्ली त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन रद्द कर दिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 04519/04520 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली त्योहार स्पेशल रेल सेवा 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक रद्द कर दी गई है. ऐसे में अब जिन लोगों के द्वारा इन ट्रेनों में टिकट बुक कराई गई है. उनको भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 0इससे पहले गुर्जर आंदोलन के चलते भी रेलवे प्रशासन ने करीब 14 ट्रेनों का संचालन कर दिया था, जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन से रेलवे को हो रहा करोड़ों का नुकसान

वहीं त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आमजन को सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. रेलवे प्रशासन के द्वारा दिवाली त्योहार में यात्रियों की सुविधा के लिए अब हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है, जो पूर्णतया आरक्षित रेल सेवा होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 02323 हावड़ा-बाड़मेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेल सेवा 6 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 18:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:20 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलनः तीसरे दिन भी यातायात रहा ठप, इटंरनेट बंद...आमजन में आक्रोश

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324 बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक संचालित की जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को बाड़मेर से 15:55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को शाम 6:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस रेल सेवा के संचालन से आसनसोल, धनबाद, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली, रेवाड़ी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, जोधपुर, समदड़ी और बालोतरा स्टेशन पर इनका ठहराव भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details