राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ASI की बेटी ने यूपीएससी में लहराया परचम, प्राप्त की 6वीं रैंक - ASI Daughter cleared UPSC

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन्हीं में एक ऑल इंडिया में 6 रैंक लाने वाली दिल्ली की विशाखा यादव भी शामिल हैं. विशाखा के पिता द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.

upsc result, visakha yadav,
ASI की बेटी ने UPSC में प्राप्त की 6वीं रैंक

By

Published : Aug 5, 2020, 7:33 AM IST

जयपुर/नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज यूपीएससी 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें कुल 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इन्हीं में एक ऑल इंडिया में 6 रैंक लाने वाली विशाखा यादव भी शामिल हैं. जिनके पिता द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.

ASI की बेटी ने UPSC में प्राप्त की 6वीं रैंक

तीसरे प्रयास में हुई पास

द्वारका जिला के किरण गार्डन में परिवार के साथ रहने वाली विशाखा यादव का यह तीसरा प्रयास था. जिसमें उन्होंने दो बार प्रीलिम्स एग्जाम में असफलता पाने के बाद भी अपनी मेहनत और जज्बे को कायम रखा, जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया.

यह भी पढ़ें-UPSC रिजल्ट 2019 में राजस्थान के होनहारों ने फहराया परचम

द्वारका डीसीपी ऑफिस में पोस्टेड हैं पिता

विशाखा के पिता राजकुमार दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर 1986 में भर्ती हुए थे और वर्तमान समय में वह सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर द्वारका डीसीपी ऑफिस में पोस्टेड हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का मंगलवार सुबह रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदीप सिंह ने मेन्स परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं.

ASI की बेटी ने UPSC में प्राप्त की 6वीं रैंक

डीसीपी एंटो अल्फोंस ने किया सम्मानित

वहीं विशाखा यादव की उपलब्धि के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच दिल्ली के द्वारका जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने उन्हें और उनके पिता राजकुमार यादव को अपने दफ्तर में बुलाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही डीसीपी अल्फोंस ने विशाखा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details