राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली-अहमदाबाद- दिल्ली स्पेशल ट्रेन का जयपुर स्टेशन पर होगा ठहराव, लेकिन यात्रियों को नहीं मिलेगा प्रवेश - covid 19 news

देश में फैली कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके चलते सरकार ने अब यात्री ट्रेन को 12 मई से चलाने का फैसला किया है. दिल्ली- अहमदाबाद- दिल्ली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल सरकार ने जारी कर दिया है. साथ ही केवल रेलवे स्टाफ और अधिकारी ही मौजूद रहेंगे. किसी भी अन्य व्यक्ति को स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

राजस्थान  की खबर, जयपुर की खबर, special train
12 मई से शुरू होगी दिल्ली- अहमदाबाद- दिल्ली स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 11, 2020, 9:00 PM IST

जयपुर. दिल्ली- अहमदाबाद- दिल्ली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन का जयपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. हालांकि जयपुर स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश बंद रखा गया है. बाहर से किसी भी व्यक्ति को स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केवल रेलवे स्टाफ और अधिकारी ही मौजूद रहेंगे.

जयपुर स्टेशन पर होगा रेल का ठहराव

रेलवे स्टेशन पर कैंटीन भी बंद रहेगी और कोई भी अन्य व्यक्ति जयपुर जंक्शन के अंदर नहीं आ जा सकेगा. इसके अलावा आरपीएफ के जवान 24 घंटे रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. दिल्ली-अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 12 मई को शाम 17:40 बजे रवाना होगी. जो आबूरोड, फालना, अजमेर और जयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी.

दिल्ली अहमदाबाद दिल्ली स्पेशल ट्रेन जयपुर जंक्शन पर 12:20 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन रोजाना नियमित रूप से संचालित की जाएगी. वापसी में दिल्ली से शाम 19:55 बजे रवाना होगी और वापसी में दिल्ली से आते समय जयपुर जंक्शन पर 2:50 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन जयपुर से यात्रियों को नहीं लेगी. केवल अहमदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद के लिए ही संचालित की जा रही है.

बता दें कि ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों को मास्क लगाना जरूरी होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जाएगी. वहीं, यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद ही ट्रेन में बैठाया जाएगा.

पढ़ें-जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट, यात्रा के दौरान इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

बता दें कि भारतीय रेलवे ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी की है. रेलवे प्रशासन की ओर से शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू जाएगा. पैसेंजर ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में संचालित किया जाएगा. इन ट्रेनों में जनरल क्लास नहीं रहेगी. केवल स्लीपर क्लास ही होगी. रेलवे संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है.

शुरुआत में ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएगी.
अन्य प्रदेशों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी. ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करवाई जा सकेगी. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा.

केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसमें वेटिंग वाले टिकट मान्य नहीं होंगे. यात्रियों को चेहरा ढ़कना या मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में बैठने की अनुमति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details