जयपुर. परकोटे की मेडिकल लाइफ लाइन गणगौरी अस्पताल (Extension of Gangauri Hospital Jaipur) का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक्सटेंशन किया जाना है. इसमें करीब 52 करोड़ खर्च होंगे. इस काम का वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन अब तक डिजाइन भी फाइनल नहीं (Slow construction in Jaipur smart city project) हो पाया है. स्मार्ट सिटी के चौगान स्टेडियम प्रोजेक्ट में भी केवल पार्किंग का काम पूरा हो पाया है, जबकि यहां इनडोर आउटडोर खेलों के ग्राउंड और कोर्ट तैयार होने हैं.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने परकोटे में स्थित चौगान स्टेडियम में खेलकूद सुविधाओं का विकास, एसटीपी प्लांट और पार्किंग विकसित करने की कवायद शुरू की थी. यहां पहले चरण में करीब 21.37 करोड़ के काम हो रहे हैं. पहले चरण का काम 18 महीने में पूरा हो जाना चाहिए था, इसके बाद क्रिकेट स्टेडियम और स्विमिंग पूल और दूसरे इंडोर स्टेडियम का काम शुरू होना था. लेकिन 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ पार्किंग, टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट ही तैयार किए जा सके हैं.
सांसद रामचरण बोहरा ने किया निरीक्षण :स्मार्ट सिटी के काम की गति (Delay in work of Jaipur smart city) जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को भी रास नहीं आ रही है. शुक्रवार को उन्होंने खुद स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ यहां विजिट किया, यहां काम को गति देने और डिजाइन में कुछ बदलाव करने के सुझाव भी दिए. स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि चौगान स्टेडियम का काम 2 फेस में किया जा रहा है. पहले चरण में पार्किंग और कुछ आउटडोर-इनडोर स्टेडियम को शामिल किया गया है. इसके तहत पार्किंग का काम पूरा हो चुका है. आउटडोर में टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार हो गए हैं. इनडोर स्टेडियम का काम फाइनल स्टेज में है.