जयपुर.राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 2000 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती होनी थी. लेकिन बीते दिनों इसे अचानक स्थगित कर दिया गया. स्थगन आदेश में इसे अपरिहार्य कारण बताया गया है. जानकारी के अनुसार संविदा के विभिन्न पदों पर महानरेगा की तुलना में ज्यादा मानदेय होने के चलते फाइल दोबारा वित्त विभाग के पास गई है. ऐसे में फिलहाल बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ गया है.
स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर और शहरी रोजगार सहायक के 2 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली संविदा भर्ती पर ब्रेक लगा दिया था. जिससे बेरोजगार भी निराश हो गए. चूंकि ये योजना महानरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में लागू की जा रही है, ऐसे में अब मानदेय भी महानरेगा से ही तुलना किया जा रहा है.
शहरी रोजगार गारंटी योजना :
पद | मानदेय |
तकनीकी सहायक | 40000 |
कनिष्ठ तकनीकी | 30000 |
लेखा सहायक | 25000 |
एमआईएस मैनेजर | 25000 |
शहरी रोजगार सहायक | 15000 |