देहरादून/जयपुर. थाना डालनवाला क्षेत्र में पिछले दिनों रिटायर्ड फॉरेस्ट अधिकारी की हत्या कर फरार अपराधी को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर के रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी का नाम राहुल है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, देहरादून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान राजस्थान के भिवाड़ी इलाके में मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दबिश दी गई. इस कार्रवाई में डालनवाला में रिटायर्ड फॉरेस्ट अधिकारी का हत्यारोपी 25000 का इनामी राहुल राज को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, राजस्थान के स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड कार्रवाई कर अभियुक्त को देहरादून लाया जा रहा है.