जयपुर. राजधानी की करधनी थाना की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात वाहन चोर लालाराम गड़वाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई 8 बोलेरो कार और पिकअप बरामद की है. इसके साथ ही 4 बाइक भी बरामद की गई है.
जयपुरः कुख्यात वाहन चोर 'लालाराम गड़वाल' गिरफ्तार - जयपुर कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार
राजधानी की करधनी थाना की स्पेशल टीम ने कुख्यात वाहन चोर लालाराम गड़वाल गिरफ्तार किया है. आरोपी बोलेरो कार और पिकअप के साथ दो पहिया वाहन भी चुराता है. आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
Lalaram Gadwal arrested in jaipur वाहन चोर लालाराम गड़वाल गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंःकोटा में बाढ़ के हालात, कलेक्टर ने मांगी सेना से मदद
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी वर्ष 2018 में दिसंबर माह में सजा काट कर जेल से बाहर आया और फिर से वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देने लगा. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के अनेक प्रकरण दर्ज है. अनेक प्रकरणों में आरोपी का चालान भी पुलिस कोर्ट में पेश कर चुकी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिसमें और भी वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.