राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' टैक्स फ्री - Film Chhapak News

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. बता दें कि यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर पर बनी है.

फिल्म छपाक न्यूज,  Jaipur News
फिल्म छपाक

By

Published : Jan 10, 2020, 11:09 PM IST

जयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होने के साथ ही सुर्खियों में है. मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में उतरने के बाद जहां कुछ लोग छपाक फिल्म का विरोध कर रहे थे तो वहीं कांग्रेस इस फिल्म के समर्थन में उतर आई है.

राजस्थान में भी फिल्म छपाक टैक्स फ्री

मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठी. महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की. इसके बाद देर शाम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के आदेश जारी कर दिए गए.

पढ़ें- राजस्थान में भी टैक्स फ्री हो सकती है फिल्म 'छपाक', मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए संकेत

बता दें कि इससे पहले एसिड अटैक पीड़िता पर बनी फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके बारे में ऐलान किया था कि यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर पर बनी फिल्म है, जो 10 जनवरी को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details