राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत भरी खबर: लंपी रोग से गोवंशों की मौत की संख्या में आई गिरावट - Rajasthan hindi news

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच लंपी रोग से गोवंशों की मौत (lumpy disease in Rajasthan) के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. बीते दस दिनों में गोवंशों की मौत में खासी गिरावट आने से पशुपालकों औऱ चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है.

lumpy disease in Rajasthan
lumpy disease in Rajasthan

By

Published : Oct 5, 2022, 6:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लंपी रोग से अब तक 71 हजार से अधिक गोवंशों की मौत (lumpy disease in Rajasthan) हो चुकी है. प्रदेश में 25 सितम्बर से राजस्थान कांग्रेस में सियासी उठापटक चल रही है इस बीच लंपी रोग से गोवंशों की मौत के मामले में राहत भरी खबर सामने आई है. बीते 10 दिनों में राजस्थान में लंपी रोग से गोवंशों की मौत के आंकड़ों लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. राजस्थान में गोवंशों की मौत का सिलसिला कम हो गया है. 25 सितंबर तक जहां गोवंशों के मरने की संख्या राजस्थान में 800 तक थी, वह 4 अक्टूबर तक घटकर प्रतिदिन 346 गोवंशों की मौत तक पहुंच गई. पिछले 3 महीनों से राजस्थान में लंपी रोग के चलते लगातार 1200 से 1500 गोवंशों की मौत से सरकार पर भी सवाल उठने लगे थे.

गोवंशों की लंपी रोग से मौत में आई कमी

तारीख लंपी से गोवंश की मौत
25 सितम्बर 763
26 सितम्बर 784
27 सितम्बर 718
28 सितम्बर 781
29 सितम्बर 655
30 सितम्बर 569
1 अक्टूबर 535
2 अक्टूबर 395
3 अक्टूबर 350
4 अक्टूबर 343

राजस्थान में 4 अक्टूबर तक 71082 गोवंशों की मौत लंपी बीमारी के चलते हुई है. प्रतिदिन गोवंशों की मौत का आंकड़ा अब लगातार कम होता जा रहा है जो अपने आप में राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details