जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां रविवार रात भी प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलने की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही विभाग का मानना है, कि 25 जनवरी से एक बार फिर प्रदेश के अंतर्गत कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना भी है.
बहरहाल आज सुबह से ही राजधानी जयपुर के अंतर्गत सूर्यदेव की किरणों के चलते आमजन को हल्की सर्दी से राहत भी मिली है, लेकिन रात को चल रही शीतलहर के चलते प्रदेश में ठिठुरन भी बढ़ जाती है और रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाती है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 48 घंटे पहाड़ी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के चलते 25 जनवरी से एक बात पर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
इस दौरान कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से लगाई गई है. वहीं विभाग की माने तो लगातार सर्द हवा चलने से कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु के आसपास भी दर्ज किया जा सकता है. प्रदेश में शनिवार रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में बीती रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान माउंट आबू में जीरो डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्वाधिक तापमान कोटा में 12.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर के तापमान की बात की जाए तो 2 डिग्री की गिरावट के साथ जयपुर का तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है.