जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. जहां सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते मार्च महीने में आमजन को मई-जून की जैसी गर्मी सताने लगी है. लगातार गर्मी के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
प्रदेश के ज्यादातर शहरों की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के ऊपर बना हुआ था, लेकिन मौसम विभाग की ओर से 2 दिन पूर्व ही प्रदेश के अंतर्गत 11 मार्च को एक बात पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की बात कही थी.
मौसम विभाग का मानना था कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 मार्च को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिलेगा. जिसके बाद 12 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते दिन के तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की गई है. बता दें कि राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही काले बादल छाए रहे. इसके साथ ही तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
पढ़ें:राजस्थान विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के सवालों के बीच गूंजे 'विनाश पुरुष और सत्यानाश' जैसे शब्द
इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते कई जिलों के अंतर्गत हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार शुक्रवार को एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वर्तमान में कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर भी देखा गया है.
इसके अलावा शेखावाटी क्षेत्र में आज कहीं ओलावृष्टि होने के आसार भी मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. इसके साथ ही राधेश्याम शर्मा का कहना है कि 13 मार्च से पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा.
इसके साथ ही अगले चार से 5 दिन राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही मौसम शुष्क बने रहने के चलते एक बार फिर प्रदेश के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के नजदीक ही बना रहेगा. इससे आमजन को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा.