जयपुर.प्रदेश में नगर निगम चुनाव के बीच में भारतीय जनता पार्टी ने 7 मोर्चा के प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. उदयपुर की डॉ. अलका मूंदड़ा को महिला मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, अजमेर के हिमांशु शर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.
पार्टी की ओर से जारी सूची में सीकर के हरिराम रणवा को किसान मोर्चा, हनुमानगढ़ के कैलाश मेघवाल को एससी मोर्चा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा को एसटी मोर्चा, अजमेर के ओमप्रकाश भड़ाना को ओबीसी मोर्चा और जयपुर के सादिक खान को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है. वहीं, अलका गुर्जर के राष्ट्रीय मंत्री बनने की वजह से उनकी जगह जालोर के नारायण सिंह देवल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें-जोधपुर: प्रत्याशियों की सूची जारी न करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष, विधायक पर लगाए ये आरोप
मोर्चा में पदाधिकारियों का ही है प्रमोशन
जारी की गई घोषणा में सादिक खान अल्पसंख्यक मोर्चे में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं तो वहीं हिमांशु शर्मा युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. इसी तरह अलका मूंदड़ा अब तक महिला मोर्चा में प्रदेश महामंत्री का दायित्व संभाले हुई थी. मतलब काम के आधार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इनका प्रमोशन किया है.