राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा इन दिनों रहेगी स्थगित, 4 मार्च तक के कामकाज का ब्यौरा पेश

राजस्थान विधानसभा में आगामी 4 मार्च तक होने वाले सदन के कामकाज को तय कर लिया गया है. 24 फरवरी को हुई विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक का प्रतिवेदन बुधवार को विधानसभा में सदन के पटल पर रखा गया. जिसमें आगामी 4 मार्च तक सदन में किए जाने वाले कामकाज का ब्यौरा पेश किया गया.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan news, jaipur news
राजस्थान विधानसभा इन दिनों रहेगी स्थगित

By

Published : Feb 25, 2021, 2:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आगामी 4 मार्च तक होने वाले सदन के कामकाज को तय कर लिया गया है. 24 फरवरी को हुई विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक का प्रतिवेदन आज विधानसभा में सदन के पटल पर रखा गया. जिसमें आगामी 4 मार्च तक सदन में किए जाने वाले कामकाज का ब्यौरा पेश किया गया.

राजस्थान विधानसभा इन दिनों रहेगी स्थगित

सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को उपस्थापन के लिए सदन के पटल पर रखा. इसमें 26 और 27 और 28 फरवरी को सदन की कार्रवाई स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

वहीं, 2 मार्च को भी सदन की कार्यवाही नहीं होगी. इसी तरह 1 मार्च सोमवार को सदन में अनुपूरक अनुदान मांगों को रखा जाएगा और बजट पर वाद-विवाद भी चलेगा. इसके अलावा 3 मार्च को भी सदन में बजट पर वाद-विवाद का दौर जारी रहेगा. 4 मार्च को बजट पर सामान्य वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से सदन में जवाब पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details