जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 2500 से कम औसत राजस्व की बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय किया है. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन की अध्यक्षता में बुकिंग घरों पर प्रतिदिन औसत राजस्व के संबंध में मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि 2500 रुपए से कम औसत राजस्व की बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक राज्य भर में 324 बुकिंग घरों पर 415 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इनमें से 15 बुकिंग घरों की प्रतिदिन औसत राजस्व 2500 रुपए से भी कम है. इसके अलावा काफी संख्या में बुकिंग घरों के राजस्व कार्य कर रहे कर्मचारी की मासिक वेतन से भी कम है. इसलिए इन बुकिंग घरों पर कर्मचारी लगाने का कोई औचित्य नहीं है और एजेंट नियुक्त करने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही रोडवेज में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए इन कर्मचारियों से अन्य कार्य लिया जा सकेगा.