राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज के 2500 से कम और औसत राजस्व की बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय - गहलोत सरकार

जस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने औसत राजस्व की बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय किया है. इस बात की जानकारी रोडवेज के सीएमडी नवीन दी.

जयपुर की खबर, राजस्थान की खबर, राजस्थान रोडवेज, टिकट बुकिंग घर, एजेंटों की नियुक्ति, गहलोत सरकार, राजस्थान परिवहन निगम, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan roadways, ticket booking house, appointment of agents, Gehlot government, Rajasthan Transport Corporation
बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय

By

Published : Sep 30, 2020, 2:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 2500 से कम औसत राजस्व की बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय किया है. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन की अध्यक्षता में बुकिंग घरों पर प्रतिदिन औसत राजस्व के संबंध में मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि 2500 रुपए से कम औसत राजस्व की बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी.

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक राज्य भर में 324 बुकिंग घरों पर 415 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इनमें से 15 बुकिंग घरों की प्रतिदिन औसत राजस्व 2500 रुपए से भी कम है. इसके अलावा काफी संख्या में बुकिंग घरों के राजस्व कार्य कर रहे कर्मचारी की मासिक वेतन से भी कम है. इसलिए इन बुकिंग घरों पर कर्मचारी लगाने का कोई औचित्य नहीं है और एजेंट नियुक्त करने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही रोडवेज में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए इन कर्मचारियों से अन्य कार्य लिया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर: राष्ट्रीय मजदूर एवं राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस इंटक ने संयुक्त रूप से निजीकरण के विरोध में सौंपा ज्ञापन

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने यह भी बताया कि कई बस स्टैंड पर अलग-अलग शहर की साइड जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग विंडो बनाई हुई है, लेकिन उन विंडो पर भी बहुत कम राजस्व या टिकट बुकिंग हो रही है. इसलिए इन विंडो को भी मर्जर किए जाने का निर्णय लिया गया और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन कर्मचारियों को मार्गों पर भेजा जाए, जिससे परिचालकों की कमी की पूर्ति हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details