राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाइकोर्ट में दशकों पुराना पेड़ अचानक हुआ धराशायी, एक व्यक्ति घायल - Banyan tree fell in Rajasthan High Court

राजस्थान हाइकोर्ट परिसर में बुधवार को बरगद का पुराना पेड़ जड़ से उखाड़कर गिर गया. इस दौरान वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया. पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद हाइकोर्ट प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

राजस्थान हाइकोर्ट में बरगद पेड़ गिरा, Banyan tree fell in Rajasthan High Court
राजस्थान हाइकोर्ट में बरगद पेड़ गिरा

By

Published : Mar 3, 2021, 3:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट परिसर में बुधवार को बरगद का पुराना पेड़ धराशायी हो गया. जिसकी चपेट में आने से कोर्ट में आए एक पक्षकार घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

राजस्थान हाइकोर्ट में बरगद पेड़ गिरा

जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट के ए और बी ब्लॉक के बीच स्थित बरगद का यह पेड़ दशकों पुराना था. समय के साथ ही यह काफी हद तक एक तरफ झुक गया था. वहीं उसकी जड़ें भी जमीन का साथ छोड़ चुकी थी. जिसके कारण बुधवार दोपहर यह तेज आवाज के साथ जड़ से उखाड़कर गिर गया.

पढ़ें-पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, बैरल फटने से 1 सैनिक शहीद, 2 गंभीर घायल

इस दौरान वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया. पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद हाइकोर्ट प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details