जयपुर.राजस्थान सरकार कर्ज में डूबी हुई है. ये कर्ज कम होने की जगह साल दर साल बढ़ता भी जा रहा है. सरकार कांग्रेस की हो या बीजेपी की किसी ने भी इस कर्ज को कम करने की कोशिश नहीं की . बल्कि अपनी सुविधाओं के लिए इस कर्ज को और बढ़ाया है. प्रदेश सरकार पर बढ़ते कर्ज के बावजूद गहलोत सरकार अपने आरामदायक सफर (12 seater jet aircraft and 10 seater multi turbine engine helicopter ) के लिए आधुनिक सुविधाओं वाले दो वायुयान खरीदने जा रही है. इसमें 12 सीटर जेट विमान और 10 सीटर हेलीकॉप्टर शामिल है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने नए जेट विमान और मल्टी टरबाइन इंजन हेलीकॉप्टर के लिए मंगलवार को पहले दौर में चार कंपनियों (Four companies gave presentation ) से प्रजेंटेशन लिया. जबकि दूसरे दौर के लिए 14 जून को 5 कंपनियों के प्रजेंटेशन होंगे . जीएडी सभी 9 कंपनियों के प्रजेंटेशन लेने के बाद जिस कंपनी के अच्छे फीचर के साथ कम रेट वाली कंपनी के साथ एमओयू करेगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जुलाई के पहले सप्ताह तक (Gehlot government will buy two aircraft ) सरकार के बेड़े में अपने दो वायुयान होंगे.
पढ़ेंः न वसुंधरा को पसंद आया और न ही गहलोत के मन को भाया अगस्ता का रास्ता, अब नीलामी में भी नाकामी
वीवीआइपी 12 सीटर होगा जेट विमानः करीब साढ़े चार लाख करोड़ रुपए के कर्ज से जूझती राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अत्याधुनिक मल्टी टरबाइन वीवीआइपी जेट विमान खरीद रही है. पिछले 7 साल से किराए के विमान या हेलीकॉप्टर से काम चला रही राज्य सरकार ने अब गुजरात की तर्ज पर अत्याधुनिक जेट विमान खरीदने का निर्णय किया है. सूत्रों की मानें तो इसकी फाइल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुमति दे दी है. उसमें वीवीआइपी 12 सीटर जेट विमान खरीदने की बात की है . जेट विमान 12 सीटर होगा , जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ और 10 सीटर हेलीकॉप्टर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए होगी .
12 और 10 सीटर ही क्योंः दरअसल राज्य सरकार 12 सीटर जेट विमान इसलिए भी खरीदना चाहती है क्योंकि सरकारी कार्यक्रम के दौरान 12 सीटर जेट विमान की ज्यादा आवश्यकता होती है. खास तौर से राज्यपाल के किसी भी दौरे पर जाते वक्त स्टाफ की आवश्यकता के अनुसार 12 सीटर विमान की डिमांड की जाती है. वर्तमान में सरकार किराए पर विमान उपलब्ध करा रही हैं . इसी तरह से 10 सीटर मल्टी टरबाइन इंजन हेलीकॉप्टर खरीदेगी.10 सीटर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता आने वाले चुनाव को देखते हुए है . सरकार के पास इससे पहले जो हेलीकॉप्टर थे वो 4 सीटर और सिंगल इंजन वाले थे . उन हेलीकॉप्टर की खामियां देखते हुए ही इस बार डबल इंजन वाला हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही है.