जयपुर.ईडी मामलों की विशेष अदालत में खान आवंटन से जुड़े मनी लॉड्रिंग के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे 4 आरोपियों की जमानत अर्जी पर बहस पूरी हो गई है. अदालत मामले में 28 फरवरी को आदेश सुनाएगी.
आरोपी श्यामसुदर सिंघवी, पुष्करराज आमेटा, धीरेन्द्र सिंह और पंकज गहलोत की ओर से जमानत अर्जी पेश कर कहा कि उन्हें प्रकरण से जुडे एसीबी मामले में जमानत दी जा चुकी है. इसके अलावा उन्होंने ईडी को अनुसंधान में पूरा सहयोग किया है. ऐसे में उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक जितेन्द्र पूनिया ने कहा कि आरोपियों को मनी लॉड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट तक राहत नहीं मिली है. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट ने भी इनमें गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में बदलने की अनुमति देने से इंकार कर दिया. ऐसे में इन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता.