जयपुर. जमानत अर्जी में कहा कि उसे केस में झूंठा फंसाया गया है. सभी आरोप पीए पर ही हैं. वहीं, मामले में अब पीए को सरकारी गवाह बनाया जा रहा है. याचिकाकर्ता से न तो कोई राशि बरामद हुई है और न ही उसने कोई राशि की डिमांड की है. इसके अलावा मामले में आरोप पत्र भी पेश हो चुका है. ऐसे में उसे जमानत दी जाए. जमानत अर्जी के विरोध में सरकारी अधिवक्ता शेर सिंह महला ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले के कई मामले लंबित हैं. यदि उसे जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है. इसलिए उसे जमानत नहीं दी जाए.
रिश्वत मामला: बारां के तत्कालीन कलेक्टर की जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित - former baran collector case
राजस्थान हाईकोर्ट ने रिश्वत मामले में बारां के तत्कालीन जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव की जमानत अर्जी पर पक्षकारों की बहस सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. न्यायाधीश पंकज भंडारी ने यह आदेश इंद्र सिंह राव की जमानत अर्जी पर दिए.
बारां के तत्कालीन कलेक्टर की जमानत अर्जी पर बहस पूरी
पढ़ें :एसीबी ने 565 पेज के चालान मेंं पेश किया निलंबित आईएएस इंद्र सिंह राव का काला चिट्ठा
मामले के अनुसार कोटा एसीबी की टीम ने पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में गत 10 दिसंबर को बारां के तत्कालीन कलेक्टर इंद्र सिंह राव के पीए महावीर प्रसाद को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया था. वहीं, एसीबी ने जांच के बाद 24 दिसंबर को इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार किया था.