राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan VidhanSabha Today: सदन में जारी रहेगा बजट पर वाद-विवाद, यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों को लेकर सरकार देगी जवाब - Rajasthan VidhanSabha Budget Session 2022

Rajasthan VidhanSabha Today: राजस्थान विधानसभा में आज भी बजट अभिभाषण पर वाद-विवाद का दौर जारी रहेगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.

Rajasthan VidhanSabha
Rajasthan VidhanSabha

By

Published : Mar 2, 2022, 7:52 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज भी बजट अभिभाषण पर वाद-विवाद का दौर (Rajasthan VidhanSabha Today) जारी रहेगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसके बाद शून्यकाल होगा. सदन में आज यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों की वतन वापसी के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी सरकार सदन में साझा करेगी.

आज सबकी निगाहें उन भाजपा विधायकों पर रहेगी जिन्होंने बजट अभिभाषण के बाद उपहार में आई फोन तो ले लिया था लेकिन भाजपा पार्टी के निर्देश के बाद भी अब तक उन्हें नहीं लौटाया. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि आज और कल में बचे हुए भाजपा विधायक अपना आईफोन लौटा देंगे.

पढ़ें- Ramlal Jat Big Statement : राजस्थान में जल्द भरे जाएंगे पटवारियों के रिक्त पद, गहलोत सरकार से हर वर्ग खुश है...

होंगे ये विधायी कार्य: प्रश्नकाल में आज विभिन्न विभागों के लगाए गए प्रश्नों का संबंधित मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले प्रश्नकाल में विधायक स्थगन व नियम 295 के तहत अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को उठाएंगे. सदन में आज राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 को संशोधन के लिए विधेयक को पुर:स्थापित किया जाएगा. संबंधित मंत्री ग्रामीण विकास और पंचायती राज परिवहन विभाग से जुड़ी अधिसूचनाएं सदन में रहेंगे. साथ ही कुछ समिति के प्रतिवेदन और याचिकाओं का भी उपस्थापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details