जयपुर.राजधानी में ईडी मामलों की विशेष अदालत ने खान आवंटन प्रकरण में पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी सहित अन्य के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज हुआ था. जिसे लेकर आरोपियों को भगौडा घोषित करने के मामले में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बता दें कि ईडी की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर आरोपियों को भगौडा घोषित करने की गुहार की है. वहीं, भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने आरोपियों के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी वांरट को 29 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है.
पढ़ें- जयपुर: NWREU कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक, AIRF के जनरल सेक्रेटरी ने किया संबोधित
जानकारी के अनुसार एसीबी ने सिंघवी सहित बाकि आरोपियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था. जिसके आधार पर ही ईडी ने सिंघवी के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है.