मेहंदीपुर (दौसा). मेहंदीपुर बालाजी के महंत किशोरपुरी महाराज का पार्थिव शरीर बालाजी मंदिर पहुंचा तो वातावरण में शोक की लहर छा गई. हर कोई महाराज के अंतिम दर्शनों के लिए लालायित था.
दिवंगत मंहत के अंतिम दर्शनों के लिए बालाजी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. किशोरपुरी जी महाराज का पार्थिव शरीर बालाजी मंदिर परिसर के आरती हॉल में रखा गया है. मंदिर में जमा हुए श्रद्धालु एक-एक कर मंहत के पार्थिव शरीर के दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बालाजी मंदिर की गद्दी के उत्तराधिकारी नरेशपुरी जी महाराज मौजूद रहे.
मेहंदीपुर बालाजी में इस बात की भी चर्चा है कि किशोरपुरी जी महाराज हरियाली अमावस्या के दिन पुष्य नक्षत्र में दिवंगत हुए. कल सोमवार को मंहत किशोरपुरी जी महाराज का चक-ढोल निकाला जाएगा. जहां आश्रम में महाराज का पार्थिव शरीर समाधिस्थ होगा.
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के आरती हॉल में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. महंत किशोरपुरी जी महाराज धार्मिक तौर पर तो इलाके में जाने जाते थे ही, लेकिन साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहे. बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया.
महंत किशोरपुरी जी महाराज के निधन की खबर मेहंदपुर बालाजी कस्बे से लेकर दौसा तक आग की तरह फैली. कस्बेवासियों ने शोक में बाजार बंद कर दिये. सोशल मीडिया पर किशोरपुरी जी महाराज का निधन टॉप ट्रेंड करने लगा.