राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिंदगी से जंग हरा अभिषेक, दो आरोपी अभी भी फरार - जयपुर पुलिस

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में 8 दिसंबर को नारायण विहार स्थित एक ढाबे के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक सोनी की बुधवार शाम एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

death after seriously injured, jaipur police
जिंदगी से जंग हरा अभिषेक

By

Published : Dec 23, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में 8 दिसंबर को नारायण विहार स्थित एक ढाबे के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक सोनी की बुधवार शाम एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक सोनी ने 16 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी और आखिरकार अभिषेक जिंदगी से जंग हार गया.

वहीं इस पूरे प्रकरण में मानसरोवर थाना पुलिस द्वारा अब तक महज एक हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है. दो हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. 8 दिसंबर को अभिषेक सोनी एक युवती के साथ मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार में एक ढाबे पर खाना खा रहा था और इसी दौरान वहां पर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से अभिषेक के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री डोटासरा ने गिनाई विभाग की दो साल की उपलब्धियां...सुनिये क्या कहा

अभिषेक को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन भी किया, लेकिन ऑपरेशन के बावजूद भी अभिषेक के स्वास्थ्य में जरा भी सुधार नहीं हुआ और बुधवार शाम अभिषेक की मौत हो गई. पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में अब तक महज एक हत्यारे को ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा फागी निवासी शंकर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य हत्यारे अभी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details