जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में 8 दिसंबर को नारायण विहार स्थित एक ढाबे के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक सोनी की बुधवार शाम एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक सोनी ने 16 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी और आखिरकार अभिषेक जिंदगी से जंग हार गया.
वहीं इस पूरे प्रकरण में मानसरोवर थाना पुलिस द्वारा अब तक महज एक हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है. दो हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. 8 दिसंबर को अभिषेक सोनी एक युवती के साथ मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार में एक ढाबे पर खाना खा रहा था और इसी दौरान वहां पर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से अभिषेक के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया.