जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में शनिवार को जर्जर मकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. आमेर के हाडीपुरा क्षेत्र में मकान के नीचे बैठे एक व्यक्ति पर अचानक जर्जर बालकनी गिर गया. घटना की सूचना मिलने पर आमेर थाना पुलिस, एसडीएम आमेर और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर में लगी आग, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
इसके बाद मलवा हटवाकर व्यक्ति को तुरंत आमेर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान की जर्जर बालकनी के नीचे बैठे व्यक्ति को यह अंदेशा नहीं था कि बालकनी धरधरा कर गिर पड़ेगी. पास में बैठे एक बुजुर्ग बालकनी गिरने पर चिल्लाया. लोग बुजुर्ग की आवाज सुनकर बाहर निकले तो बालकनी के मलबे और कातलों के नीचे व्यक्ति दबा हुआ था.