राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा 214 मौत - राजस्थान में कोरोना से मौत का आंकड़ा

प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 776 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक जयपुर में मौतें दर्ज की गई है. राजधानी में अब तक इस बीमारी से 214 मौतें हो चुकी है.

जयपुर समाचार, jaipur news
राजस्थान में कोरोना का मौत का आंकड़ा

By

Published : Aug 8, 2020, 4:50 PM IST

जयपुर.प्रदेश में जिस तरह से हर दिन कोरोना के आंकड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं, उसी तरह हर दिन इस बीमारी से मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है. प्रदेश में अब तक जहां 50 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, इस बीमारी से अब तक 776 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई है. राजधानी में अब तक इस बीमारी से 214 मौतें हो चुकी है और प्रदेश में औसतन 10 से 11 मरीजों की मौत अब हर दिन हो रही है, जो एक चिंता का विषय भी बनती जा रही है.

राजस्थान में कोरोना का मौत का आंकड़ा

प्रदेश से जुड़े आंकड़ों की बात की जाए तो पहले जहां हर दिन औसत 300 से 400 मरीज पॉजिटिव हर दिन देखने को मिल रहे थे. वहीं, बीते एक माह से औसत मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और एकाएक आंकड़ा अब बढ़कर 1100 से 1200 के बीच पहुंच चुका है. मौत से जुड़े आंकड़ों की बात की जाए तो पहले जहां 5 से 6 मरीजों की औसतन मौत दर्ज की जा रही थी. अब यह बढ़कर 10 से 12 हो चुकी है.

पढ़ें-COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 499 नए मामले, कुल आंकड़ा 50 हजार के पार, अबतक 776 मौतें

वहीं, हाल ही में सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 से हुई मौत का ऑडिट भी करवाया था, जिसके बाद यह निकल कर सामने आया था कि करीब 70 प्रतिशत कोरोना से मौत उन मरीजों की हुई है, जो पूर्व में किसी जटिल बीमारी से पीड़ित थे. इनमें सबसे अधिक ह्रदय रोगी और डायबिटीज से जुड़े मरीज शामिल थे. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों से अधिक मौत दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details