राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया याद - राजस्थान भाजपा मुख्यालय

पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

jaipur news, Death anniversary, Sushma Swaraj
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मनाई गई स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि

By

Published : Aug 6, 2020, 4:06 PM IST

जयपुर. पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की गुरुवार को पहली पुण्यतिथि है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. पार्टी मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें-विधायकों पर 8 अगस्त तक कराए नोटिस तामील, एकलपीठ 11 अगस्त को तय करें स्टे एप्लिकेशन

पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार पर ही स्वर्गीय सुषमा स्वराज का चित्र लागया गया है. यहां आने वाले तमाम कार्यकर्ता और पार्टी नेता उन पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते नजर आए. यहां पार्टी के नियुक्त पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली और मीडिया विभाग के चंपालाल रामावत, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्रवण देवाल, युवा मोर्चा नेता राजेश मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details