राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मिर्धा की पुण्यतिथि पर PCC में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, डोटासरा सहित कई कांग्रेस नेता हुए शामिल

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया. यहां पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.

Death anniversary of late Nathuram Mirdha
नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

By

Published : Aug 30, 2020, 1:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.

नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए गोविंद डोटासरा ने कहा कि देश के बड़े किसान नेता रहे नाथूराम मिर्धा ने हमेशा किसानों को मजबूती देने के लिए काम किया. गोविंद डोटासरा ने कहा कि स्वर्गीय मिर्धा ने अपने पूरे जीवन में दलित, गरीब ,किसान और समाज के हर वर्ग के विकास के लिए संघर्ष किया.

यह भी पढे़ं :राजस्थान : कांग्रेस सेवादल के पहले सेवा स्टोर का उद्घाटन, लालजी देसाई ने बनाई पहली सूत की माला

पीसीसी चीफ के अनुसार स्वर्गीय मिर्धा के दिखाए रास्ते पर प्रदेश की गहलोत सरकार चल रही है. आज प्रदेश सरकार किसानों के विकास सहित समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए काम कर रही है. डोटासरा के अनुसार आज का दिन हम सबके लिए प्रेरणा का दिन है. पुष्पांजलि कार्यक्रम में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी पूर्व सांसद अश्क अली टाक सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

20 अक्टूबर 1920 को नागौर जिले के कुचेरा में पैदा हुए नाथूराम मिर्धा ने नागौर को अपनी कर्मभूमि मानकर राजनीति में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. नाथूराम मिर्धा कई सालों सांसद रहे. यहां तक कि 1977 में पूरे उतर भारत में कांग्रेस को जो दो सीटें मिली थी उनमें से एक नागौर से नाथूराम मिर्धा की सीट थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details