जयपुर.संविधान के शिल्पकारों में शामिल रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के पार्टी मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. यहां पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र के मोदी सरकार पर बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं के विपरीत काम करने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा नेताओं ने इस मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को कोसा है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व सांसद अश्क अली टाक, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह, कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा निवर्तमान, प्रदेश प्रभारी मुमताज मसीह के साथ ही घुमंतू बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश में अपने कार्यकाल के दौरान बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं के अनुरूप लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की पालना भी कराई, लेकिन मौजूदा दौर में केंद्र की मोदी सरकार आरक्षण को छिन्न-भिन्न करने में लगी हुई है.