राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मानवता शर्मसार : बुजुर्ग दंपती पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला...वीडियो बनाते रहे तमाशबीन - Elderly couple attacked on the road

जयपुर के पॉश इलाके में उस वक्त इंसानियत शर्मसार हो गई जब कुछ बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को बुरी तरह पीटा. बुजुर्ग व्यक्ति लहूलुहान हो गया. जबकि राहगीर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे. कोई भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

Elderly couple attacked on the road
मानवता शर्मसार

By

Published : Jun 6, 2021, 4:07 PM IST

जयपुर.राजधानी के पॉश इलाके सी-स्कीम में बीच सड़क पर बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. हमले में बुजुर्ग व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है. दंपती को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा.

पॉश इलाके में बुजुर्ग दंपती पर हमला

सूचना के बाद अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग दंपती का मेडिकल करवाया. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपती का परिवार में ही विवाद चल रहा है. पारिवारिक सदस्य ने ही अचानक बुजुर्ग दंपती पर मामूली कहासुनी के बाद हमला कर दिया. हालांकि हमले के पीछे बुजुर्ग दंपती इलाके के ही एक बड़े जनप्रतिनिधि पर भी आरोप लगाए हैं.

आजाद मार्ग पर हुए इस घटनाक्रम में बदमाश बुजुर्ग जोड़े को डंडों से पीटते रहे. लेकिन किसी ने बीच बचाव कर उनकी मदद नहीं की. बल्कि तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे. हालांकि बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया. फिलहाल दोनों ही पक्षों से अशोक नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-Special : घूंघट की आड़ में हुआ जलजमाव का दीदार, ऐसा है राजधानी में प्री-मानसून प्रिपरेशन का हाल

चाकसू में युवक से मारपीट, लूट

जयपुर जिले के चाकसू कस्बे में युवक से मारपीट कर लूट की वारदात सामने आई है. मामला शिवदासपुरा थाने में दर्ज कराया गया है. पीड़ित घनश्याम मीणा ने शिवदासपुरा थाने में 6 नामजद और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि हमलावरों ने पीड़ित से मारपीट कर गले से चेन और 13 हजार रूपये छीने और फरार हो गए. घटना चंदलाई रोड़ पर शनिवार की बताई जा रही है. शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details