जयपुर.राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके से एक व्यापारी को लंबे समय से चल रहे रुपयों के विवाद को सुलझाने का झांसा देकर दूसरे व्यापारी द्वारा अपने साथ ले जाने और फिर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
पीड़ित व्यापारी हनुमान शर्मा के अनुसार आरोपी गणेश शर्मा उसको अपनी कार में बैठाकर ले गया और रास्ते में कुछ बदमाशों को भी कार में बैठा लिया. कार में बैठने के बाद बदमाशों ने हनुमान पर पिस्टल तान दी और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की. बाद में बदमाशों ने एक सुनसान जगह ले जाकर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और हनुमान शर्मा द्वारा विरोध करने पर उसकी जांघ पर गोली मार मौके से बदमाश फरार हो गए.
क्या है मामला
दरअसल हनुमान शर्मा और आरोपी गणेश शर्मा के बीच में लंबे समय से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. गणेश ने ही हनुमान को फोन कर विवाद को सुलझाने की बात कही और हनुमान की दुकान पर आकर उसे अपनी कार में बैठाकर साथ ले गया. जवाहर सर्किल के पास गणेश ने कुछ लोगों को अपनी कार में बैठाया, जिन्होंने कार के अंदर घुसते ही हनुमान पर पिस्टल तान दी.