राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हथियार की नोक पर व्यापारी को बंधक बना जानलेवा हमला - jaipur news

जयपुर में एक व्यापारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बता दें कि रुपयों के लेन-देन के मामले में एक व्यापारी द्वारा दूसरे व्यापारी पर हमला करवाया गया, जिसमें उसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 30, 2019, 4:22 AM IST

जयपुर.राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके से एक व्यापारी को लंबे समय से चल रहे रुपयों के विवाद को सुलझाने का झांसा देकर दूसरे व्यापारी द्वारा अपने साथ ले जाने और फिर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

रुपयों के लेकर विवाद में व्यापारी पर जानलेवा हमला

पीड़ित व्यापारी हनुमान शर्मा के अनुसार आरोपी गणेश शर्मा उसको अपनी कार में बैठाकर ले गया और रास्ते में कुछ बदमाशों को भी कार में बैठा लिया. कार में बैठने के बाद बदमाशों ने हनुमान पर पिस्टल तान दी और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की. बाद में बदमाशों ने एक सुनसान जगह ले जाकर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और हनुमान शर्मा द्वारा विरोध करने पर उसकी जांघ पर गोली मार मौके से बदमाश फरार हो गए.

क्या है मामला
दरअसल हनुमान शर्मा और आरोपी गणेश शर्मा के बीच में लंबे समय से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. गणेश ने ही हनुमान को फोन कर विवाद को सुलझाने की बात कही और हनुमान की दुकान पर आकर उसे अपनी कार में बैठाकर साथ ले गया. जवाहर सर्किल के पास गणेश ने कुछ लोगों को अपनी कार में बैठाया, जिन्होंने कार के अंदर घुसते ही हनुमान पर पिस्टल तान दी.

फिर बदमाश हनुमान को दुर्गापुरा से मानसरोवर होते हुए पत्रकार कॉलोनी के पास एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां पर उन्होंने हनुमान को मारने की नियत से उसके पेट पर फायर करने का प्रयास किया लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली.

पढे़ं- प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

उसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली हनुमान के सीने पर चलाई और वह भी नहीं चली. इसके बाद बदमाश फिर से हनुमान को कार में डालकर नेवटा की तरफ ले गए, जहां एक सुनसान जगह पढ़ ले जाकर बदमाशों ने हनुमान से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. हनुमान ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पहले पिस्टल से हवा में फायर किया और उस वक्त गोली चल गई.

फायर की आवाज सुन कुछ लोग उस तरफ आने लगे तो हड़बड़ाहट में बदमाश हनुमान के जांघ पर फायर कर मौके से भाग छूटे. जिसके बाद हनुमान को जवाहर सर्किल स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया और पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंच हनुमान का पर्चा बयान लिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details