राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Crime News: शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो बदमाशों ने किया युवक पर जानलेवा हमला - जयपुर में युवक पर हमला

जयपुर में एक युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने जानलेवा हमला (Jaipur Crime News) कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News

By

Published : Jul 7, 2022, 1:44 PM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में तीन बदमाशों ने एक कार चला रहे युवक को रोक कर उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे. युवक ने जब पैसे देने से मना किया, तो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला (Jaipur Crime News) कर दिया. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी कालूराम ने बताया कि उक्त घटनाक्रम 22 जून का है. पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते वह ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती था. अस्पताल से लौटने के बाद उसने थाने में यह मामला बुधवार की रात को दर्ज करवाया.

पुलिस ने बताया कि अग्रसेन नगर के रहने वाले समीर 22 जून को रिद्धि-सिद्धि चौराहे से होकर गोपालपुरा बायपास की तरफ जा रहा था. इस बीच तीन अज्ञात बदमाश उसकी गाड़ी के सामने आए. समीर ने अपनी कार रोकी तो तीनों बदमाशों ने समीर को कार से नीचे उतार कर उसे घेर लिया. इसके बाद उन्होंने समीर से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. समीर ने जब राशि देने से मना कर बदमाशों का विरोध किया तो अन्य बदमाशों ने समीर के गले से सोने की चेन तोड़ उसके सिर पर पत्थर से गहरा वार कर दिया. हमले में समीर गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिर गया. बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने जब समीर को देखा तो उन्होंने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे जयपुरिया अस्पताल रेफर किया गया.

पढ़ें. Murder in Kota: पत्थर से कुचलकर दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या

अस्पताल में चिकित्सकों ने नहीं किया इलाज:जयपुरिया अस्पताल वालों ने समीर के सिर पर गंभीर चोट देखने के बाद ऑपरेशन करने की बात कहते हुए उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. जब समीर को उसके परिजन एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने पुलिस केस होने के कारण इलाज से पहले एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही. इसके बाद समीर को नाजुक हालात में उसके परिजन सीके बिरला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उसके सिर का ऑपरेशन कर उसके सर पर प्लेट डाली .

6 जुलाई को दर्ज हुई एफआईआर: बदमाशों का वार इतना तेज था कि समीर की ललाट की हड्डी टूट गई. ऐसे में सर के घांव पर काफी गहरा छेद हो गया. उस छेद को बंद करने के लिए चिकित्सकों को ऑपरेशन कर प्लेट डालनी पड़ी. 25 जून को ऑपरेशन किया गया और 5 जुलाई को समीर अस्पताल से छुट्टी दी गई. घर आते ही 6 जुलाई की रात को समीर अपने परिजनों के साथ मानसरोवर थाने पहुंचे औप तीनों बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया.

बता दें कि जब बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे तो एक बदमाश की जेब से उसका मोबाइल और चश्मा सड़क पर गिर गया था, जिसे राहगीरों ने अपने पास रख लिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details