जयपुर.सदन में भाजपा विधायकों का गतिरोध आज भी जारी रहा. विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में मंगलवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि स्पीकर की नई व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी विधायकों का विरोध जारी रहेगा.
भाजपा विधायकों का 'मौन व्रत' आज भी रहा जारी, सदन में काली पट्टी बांधकर बैठे - mla
स्पीकर सीपी जोशी के साथ चल रहा भाजपा विधायकों का गतिरोध आज भी जारी रहा. भाजपा विधायक मंगलवार को भी सदन में काली पट्टी बांधकर बैठे. मतलब प्रश्नकाल में जिन बीजेपी विधायकों के सवाल सूचीबद्ध हैं उन्होंने भी मंत्री से जवाब नहीं पूछा.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह भी तय किया गया था कि बीजेपी के विधायक आज भी काली पट्टी बांधकर सदन में रहेंगे और प्रश्नकाल में कोई सवाल नहीं पूछेंगे. इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सदन में भाजपा विधायकों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो, खासतौर पर जब अनुदान मांगों पर मंत्री का जवाब आ रहा हो.
उस समय अधिक संख्या में भाजपा विधायक सदन में बैठें. भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के अनुसार स्पीकर सीपी जोशी से नेता प्रतिपक्ष सहित वरिष्ठ विधायकों ने फिर आग्रह किया था कि वह प्रश्नकाल में मूल प्रश्न कर्ता के साथ ही अन्य विधायकों को भी पूरक प्रश्न पूछने दें, लेकिन स्पीकर अपने अड़ियल रवैये पर कामय रहे