जयपुर.राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में लगभग 1 सप्ताह पहले सड़क पर एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने सांगानेर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. सांगानेर पुलिया के पास से युवक का शव बरामद किया गया था.
पढ़ेंःबहरोड़ किसान आंदोलन Update: राजस्थान-हरियाणा के 84 गांवों की महापंचायत आज
जिसकी शिनाख्त सागर मल के रूप में हुई थी. मृतक के चेहरे और नाक पर चोट के गंभीर निशान थे. जिसके चलते मृतक के भाई राजेश की ओर से सांगानेर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच में जुट गई है.
मृतक सागरमल सांगानेर पुलिया के पास कैसे पहुंचा या फिर हत्यारों ने वारदात को किसी अन्य स्थान पर अंजाम देने के बाद लाश को सांगानेर पुलिया के पास पटका, इन तमाम पहलुओं को लेकर सांगानेर थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है.