जयपुर.राजधानी के जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई. 60 फीट गहरे सूखे कुएं में युवक का शव पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मंगलवार शाम को सिविल डिफेंस की टीम ने शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू (Dead body of youth rescued from a well in Jaipur) किया.
कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने कुए के अंदर पड़े शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जगदीश प्रसाद रावत के नेतृत्व में टीम ने शव को 60 फीट गहरे कुएं से बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द किया. शव करीब 1 सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं.
पढ़ें:Behror Crime news: कुएं में मिला युवक का शव, एनडीआरएफ ने लोरिंग मशीन से निकाली लाश