राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sambhar Lake में 20 से ज्यादा कौवे मरे मिले...बर्ड फ्लू की आशंका - death of crows in jaipur

सांभर झील (Sambhar Lake) कस्बे में कौओं की मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को सांभर झील में करीब 20 से ज्यादा कौवे मरे मिले हैं. कौओं की मौत का कारण पता लगाने के लिए शवों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जाएंगे.

Sambhar Lake, death of crows
death of crows

By

Published : Nov 18, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 7:00 PM IST

जयपुर. दो साल पहले प्रवासी पक्षियों की मौत (Death of Migratory Birds) के बाद सुर्खियों में आए सांभर झील (Sambhar Lake) कस्बे में अब कौओं की मौत से हड़कंप मचा है. गुरुवार सुबह यहां करीब 20 से ज्यादा कौवे मरे मिले हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद पशुपालन और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कौओं की मौत का कारण पता लगाने के लिए शवों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जाएंगे.

पढ़ें- Special : केवलादेव घना में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा, देसी पर्यटकों की भी आवक शुरू...पर्यटन के पटरी पर लौटने की उम्मीद

जानकारी के अनुसार, सांभर कस्बे में तलाई वाले बालाजी मंदिर के आसपास आज गुरुवार सुबह करीब 20 से अधिक कौवे मरे मिले हैं. इसके अलावा कई कौए घायल और अचेत हालत में हैं. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसी बीच वन विभाग के अधिकारी और पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों के स्वयंसेवक भी मौके पर पहुंचे.

पशुपालन विभाग की ओर से घायल और अचेत कौओं का उपचार किया जा रहा है. जबकि मृत कौओं के शवों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जाएंगे. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि बर्ड फ्लू के कारण कौओं की मौत हो सकती है. हालांकि आधिकारिक रूप से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. बता दें कि साल 2019 में सांभर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों की बड़ी संख्या में मौत हुई थी. तब एवियन बोटुलिज्म नाम के जीवाणु के कारण इनकी मौत होने की बात कही गई थी.

Last Updated : Nov 18, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details