जयपुर.राजधानी के तुंगा थाना इलाके में शनिवार को एक सूखे कुएं में 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने के प्रकरण में (Dead body of mentally retarded woman found inside well in Jaipur) मृतका के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मंदबुद्धि महिला पिछले 4 साल से अपने भाई के घर पर रह रही थी.
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम को महिला अचानक घर से लापता हो गई थी और शनिवार को महिला की लाश एक सूखे कुएं में पाई (Dead Body Recovered From Well) गई. कुएं के पास ही मृतक की चप्पल, कपड़े और खून से सना एक पत्थर पाया गया. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि मृतका शादीशुदा थी जिसका ससुराल मुहाना में है. मृतका की एक 8 साल की बेटी भी है लेकिन मृतका की मानसिक स्थिति सही न होने के चलते वो पिछले 4 साल से भाई के पास ही रह रही थी.
पहले भी कई बार घर से हुई थी लापता
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मृतका पहले भी कई बार भाई के घर से अचानक लापता हो चुकी थी. लेकिन कुछ घंटों बाद वह खुद ही घूमघाम कर घर पहुंच जाया करती थी. शुक्रवार देर शाम को जब वो घर से निकली तब परिजनों ने यही सोचा कि वह घूम कर वापस आ जाएगी लेकिन जब वह शनिवार सुबह तक घर नहीं लौटी तब उन्हें चिंता हुई.