राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: मंदबुद्धि महिला का संदिग्ध हालात में मिला शव, भाई ने दर्ज कराया रेप बाद हत्या का केस - Dead Body Recovered From Well

राजधानी के तुंगा थाना इलाके स्थित एक गांव में विवाहिता का शव सूखे कुएं (Dead Body Recovered From Well) में मिला था. मौका ए वारदात को देख बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता था. अब भाई की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म बाद हत्या का केस (Murder After Rape) दर्ज किया है. परिवार वालों के मुताबिक मृतक मंदबुद्धि थी.

Jaipur
मंदबुद्धि महिला का संदिग्ध हालात में मिला शव

By

Published : Jan 9, 2022, 11:05 AM IST

जयपुर.राजधानी के तुंगा थाना इलाके में शनिवार को एक सूखे कुएं में 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने के प्रकरण में (Dead body of mentally retarded woman found inside well in Jaipur) मृतका के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मंदबुद्धि महिला पिछले 4 साल से अपने भाई के घर पर रह रही थी.

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम को महिला अचानक घर से लापता हो गई थी और शनिवार को महिला की लाश एक सूखे कुएं में पाई (Dead Body Recovered From Well) गई. कुएं के पास ही मृतक की चप्पल, कपड़े और खून से सना एक पत्थर पाया गया. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि मृतका शादीशुदा थी जिसका ससुराल मुहाना में है. मृतका की एक 8 साल की बेटी भी है लेकिन मृतका की मानसिक स्थिति सही न होने के चलते वो पिछले 4 साल से भाई के पास ही रह रही थी.

पहले भी कई बार घर से हुई थी लापता

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मृतका पहले भी कई बार भाई के घर से अचानक लापता हो चुकी थी. लेकिन कुछ घंटों बाद वह खुद ही घूमघाम कर घर पहुंच जाया करती थी. शुक्रवार देर शाम को जब वो घर से निकली तब परिजनों ने यही सोचा कि वह घूम कर वापस आ जाएगी लेकिन जब वह शनिवार सुबह तक घर नहीं लौटी तब उन्हें चिंता हुई.

फिक्रमंद घरवालों ने उसे ढूंढना शुरु किया और इसी दौरान एक चरवाहे ने उसकी की चप्पल, कपड़े व खून से सना हुआ पत्थर देखकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर घसीटने के निशान मौजूद थे जिसको देखते हुए जब ग्रामीण आगे पहुंचे तो एक सूखे कुएं में मृतका की लाश पड़ी हुई मिली.

पढ़ें- Rape Case in Baran: नाबालिग से दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

बर्बरता के निशान

शव को देखकर बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता था. उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक महिला को मारने के बाद लहुलुहान लाश को घसीट कर कुएं में फेंका गया. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया हैय

मृतका के भाई ने देर रात को पुलिस में मृतका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के पीछे किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details