कालवाड़ (जयपुर).जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में कृषि विभागीय की कर्मचारी अपने विभाग कार्यालय में मृत पाई गई. घटना की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे.
थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो संदिग्ध अवस्था में कृषि पर्यवेक्षक अपने विभाग के कमरे में मृत मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. मामले को लेकर डीवाईएसपी राज कंवर शेखावत ने बताया कि सुसाइड नोट में महिला संगीता बागड़ी ने एक अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
पढ़ें-टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी और व्याख्याता को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
शेखावत ने बताया कि सुसाइड नोट के मुताबिक समय से पहले विभाग का कार्य करने पर भी उसे अधिकारी मानसिक प्रताड़ना देता था. 16 महीने से प्रताड़ना झेलने के बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की. मृतक महिला की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर दी है. वहीं, सुसाइड नोट चारों तरफ सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रहा है.