राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केरल विमान हादसा: को-पायलट अखिलेश शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा मथुरा - dead body of co pilot akhilesh sharma reached mathura

केरल के कोझिकोड में विमान हादसे में मारे गए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के को-पायलट अखिलेश कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके घर मथुरा पहुंचा. जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

dead body of co pilot, akhilesh sharma reached mathura  mathur news
को-पायलट अखिलेश शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा मथुरा

By

Published : Aug 9, 2020, 11:08 AM IST

मथुरा:को-पायलट अखिलेश शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंच गया है, जिसके बाद परिवार में मातम का महौल है. वहीं को पायलट की अंतिम विदाई में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 'वंदे भारत मिशन' के तहत दुबई से यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड पहुंचा था. उसी समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी.

को-पायलट अखिलेश शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा मथुरा

33 वर्षीय अखिलेश शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार को मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र पोतरा कुंड के पास पहुंचा. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, को-पायलट अखिलेश शर्मा को ध्रुवघाट पर अंतिम विदाई दी गई. को-पायलट अखिलेश कुमार शर्मा की पत्नी मेघा नौ माह की गर्भवती हैं और कभी भी मां बन सकती हैं. वहीं अखिलेश के पिता तुलसीराम शर्मा ने परिवार को आर्थिक सहायता और अखिलेश की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें :राजनाथ सिंह का बड़ा एलान- 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक

अखिलेश शर्मा 2017 में एयर इंडिया एयरलाइंस में भर्ती हुए थे और 2018 में अखिलेश की शादी हुई थी. अखिलेश के परिवार में पिता तुलसीराम और मां, बड़ी बहन मनीषा, दो छोटे भाई भी हैं. अखिलेश शर्मा की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details