राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, मरने से पहले बनाया वीडियो...मुझे जान को खतरा

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में फंदे से झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गई. मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर खुद की जान को खतरा बताया था. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Dead body of a youth found , jaipur crime news
फंदे पर झूलता मिला युवक का शव

By

Published : Mar 27, 2021, 7:19 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में फंदे से झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना आमेर थाना इलाके के नटाटा गांव में एक फार्म हाउस की बताई जा रही है. पुलिस को बिना सूचना दिए ही युवक के शव को नीचे उतार लिया गया. मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर खुद की जान को खतरा बताया था. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में फंदे से झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गई.

मृतक का नाम मालचंद है, जो नटाटा गांव के एक फार्म हाउस पर काम करता था. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनो ही एंगल से जांच कर रही है. युवक वीडियो में कह रहा है कि मुझे कुछ लोगों से जान को खतरा है, क्योंकि उसने कुछ लोगों को अनैतिक कार्य करते हुए देख लिया. जिसके बाद से ही लगातार धमकियां दी जा रही है और किसी को बताने से भी मना कर दिया गया. लेकिन, फिर भी जान को खतरा है. मृतक ने एक महिला और एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. वह बहुत दुखी हो चुका है. फार्म हाउस पर अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. बार-बार मारने की धमकी दी जा रही है. युवक ने वीडियो में यह भी कहा है कि मुझे कुछ भी होता है, तो उन्हीं लोगों की जिम्मेदारी होगी.

पढ़ें:कोटा: जीतू टेंशन के मर्डर मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

मृतक के चाचा ने आमेर थाने में रिपोर्ट दी है कि उसके भतीजे का शव पंखे से लटका हुआ मिला था. फार्म हाउस पर रहने वाले दूसरे व्यक्ति ने मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद परिजन फार्म हाउस पहुंचे. घर वालों ने शव को उतार कर पुलिस को सूचना दी. मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाए. पुलिस मृतक के घरवालों से भी पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही फार्म हाउस पर रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details